वायरल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक थियटर की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक शख्स कुत्ते साथ बैठकर फिल्म देख रहा है. वायरल तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि कर्नाटक के बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री Gali Janardhana Reddy की है. वह अपने पालतू कुत्ते साथ बैठकर फिल्म देख रह रहे हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अभी कुछ दिन पहले कर्नाटक के सीएम की तस्वीर रोते हुए वायरल हुई थी. चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं. इस मूवी का इमोशनल कनेक्शन.
खबर में खास
- फिल्म देखने की तस्वीरें वायरल
- फिल्म देखकर रोने लगे सीएम
- सीएम को आ गई कुत्ते की याद
फिल्म देखने की तस्वीरें वायरल
दरअसल, खनन व्यवसायी और Karnataka के पूर्व मंत्री Gali Janardhana Reddy ने अपने पालतू कुत्ते के साथ थिएटर में 777चार्ली फिल्म देखी. पालतू कुत्ते के साथ उनकी फिल्म देखने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
फिल्म देखकर रोने लगे सीएम
कर्नाटक के सीएम बोम्मई की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में सीएम काफी भावुक नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सीएम बोम्मई अपने हाथ से आंसू पोंछते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि वायरल तस्वीर तब की है, जब सीएम बसवराज बोम्मई ने ‘777 चार्ली’ फिल्म देखकर बाहर निकले थे.
सीएम को आ गई कुत्ते की याद
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये फिल्म एक कुत्ते और उसके मालिक के बीच के मामले के बारे में बात करती है. सभी पशु प्रेमियों के साथ तालमेल बिठाने की बात करती है. बताया जा रहा है कि फिल्म देखने के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए क्योंकि उन्हें अपने कुत्ते की याद आई.
