नई दिल्लीः केंदीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmla Sitaraman) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वित्त मंत्री की दरियादिली दिखाई दे रही है. ये वीडियो मुंबई में स्थित नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के सिल्वर जुबली (NSDL Silver Jubilee) कार्यक्रम का है. वीडियो में निर्मला सीतारमण, NSDL की एमडी पद्मजा चुंदरू (Padmaja Chunduru) को पानी का गिलास देते हुए दिखाई दे रही हैं.
इस कार्यक्रम में ये है खास
- NSDL के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंची थी
- सीतारमण ने दिया चुंदरू को पानी
- कार्यक्रम में 'एकलव्य' की लॉन्चिंग
NSDL के कार्यक्रम में पहुंची थीं वित्तमंत्री
असल में निर्मला सीतारमण छात्रों के लिए एनएसडीएल (NSDL) निवेशक जागरूकता ‘मार्केट का एकलव्य’ कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंची थी. इसी दौरान ये वाकया हुआ जिसे Rishi Bagree ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
सीतारमण ने दिया चुंदरू को पानी
NSDL की एमडी पद्मजा चुंदरू जब कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं, तभी उन्होंने बीच में होटल स्टॉफ से पानी मांगा. जिसके बाद निर्मला सीतारमण ने उनको पानी का गिलास ऑफर किया. वित्तमंत्री अपनी सीट से उठीं और चुंदरू को पानी की बोतल और ग्लास ऑफर किया. वित्त मंत्री का यह व्यवहार देखते ही पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. पद्मजा ने वित्त मंत्री को थैंक्यू कहा और ग्लास में पानी डालकर पिया.
कार्यक्रम में ‘एकलव्य’ की लॉन्चिंग
बता दें कि NSDL के इस सिल्वर जुबली कार्यक्रम में छात्रों के लिए हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषओं में एनएसडीएल निवेशक जागरूकता कार्यक्रम ‘मार्केट का एकलव्य’ (Market Ka Eklavya) लॉन्च किया गया. इसके साथ संस्थान के 25 साल होने की यादगार में एक डाक टिकट का विमोचन और खास कवर को भी लॉन्च किया गया.
