वायरल डेस्क: सिक्के की खनक एक जमाने में सबको बहुत अच्छी लगती थी. वहीं, अब कोई सिक्का लेना पसंद नहीं करता. हाल के बीते कुछ वर्ष पहले 10 रुपये के सिक्के को बहुत लोग लेते नहीं थे, लेकिन इन्हीं 10 रुपये के सिक्कों से एक शख्स कार वाला हो गया. जी हां आपने एकदम सही सुना, 10 रुपये के सिक्कों से कार का मालिक बन गया. अब आप सोचने लगे होंगे आखिर माजरा क्या है. तो चलिए आपको सारा मामला तफ्सील से बताते हैं.
खबर में खास
- 10 रुपये के सिक्के लेकर कार खरीदने पहुंच शख्स
- एक महीने तक मेहनत करके 6 लाख के सिक्के जुटाए
10 रुपये के सिक्के लेकर कार खरीदने पहुंच शख्स
दरअसल, एक शख्स 10 रुपये के सिक्के लेकर कार खरीदने पहुंच गया. धरमापुरी का जानामान वीइकल डीलर हैरान रह गया. क्योंकि उस व्यक्ति ने गाड़ी में भरकर 10 के सिक्के कार खरीदने पहुंचा था. वहीं, अरूर के रहने वाले वेट्रिवल ने कहा, उनकी मां एक दुकान चलाती हैं. ग्राहक 10 रुपये का सिक्का लेने से इनकार कर देते हैं, इससे उनके घर पर सिक्कों का ढेर इकट्ठा हो गया था.
एक महीने तक मेहनत करके 6 लाख के सिक्के जुटाए
वेट्रिवल ने एक महीने तक मेहनत करके 6 लाख के सिक्के जुटाए. वेट्रिवल ने कहा, कोई भी ये सिक्के नहीं लेता था. बैंक भी सिक्के लेने को तैयार नहीं थे. वेट्रिवल ने बताया कि बैंक तर्क देता था कि इसे गिनने में कई लोगों की जरुरत होगी. वहीं, जब आरबीआई इन्हें अमूल्य घोषित नहीं करता है तो बैंक को इन्हें लेने में क्या परहेज है?
