19 जून दिन रविवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-723 की बिहार के पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. जानकारी के अनुसार, प्लेन में आग लग गई थी. इस प्लेन में 185 लोग सवार थे. प्लेन के उड़ान भरने के बाद लगी आग की वजह से पटना में ही इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंजन में आग लगने से लोगों की सांसें अटकी हुई थीं, लेकिन पायलट ने पूरी ईमानदारी और हिम्मत के साथ विमान को सुरक्षित लैंड कराकर लोगों की जान बचाई थी. अब प्लेन कैप्टन मोनिका शर्मा की लोग सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही कर रहे हैं.
खबर में खास
- फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
- बिना घबराए फ्लाइट की सफल लैंडिंग
- प्रभावित इंजन को बंद कर दिया
फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आसमान इमरजेंसी लैंडिंग के लिए तैयार है. इसके कई फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन से आग की चिंगारियां निकलती नजर आ रही हैं. इस आपात स्थिति में पायलट ने जिस तरह से विमान को उतारा और सूझबूझ का परिचय दिया वह काबिले तारीफ है.
बिना घबराए फ्लाइट की सफल लैंडिंग
प्लेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस लैंडिंग में फ्लाइट पायलट मोनिका की अहम भूमिका थी. जिसके हाथ में फ्लाइट की कमान थी वो हैं कैप्टन मोनिका. उनके सहयोगी बलप्रीत सिंह भाटिया थे. दोनों ने बिना घबराए फ्लाइट की सफल लैंडिंग कर ली थी.
प्रभावित इंजन को बंद कर दिया
मोनिका स्पाइसजेट लिमिटेड में पायलट हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, उन्हें यात्रा करना पसंद है और फैशन में उनकी गहरी रुचि है. रविवार को जब स्पाइसजेट बोइंग 737 के एक इंजन में आग लग गई तो कैप्टन मोनिका ने प्रभावित इंजन को बंद कर दिया.
