नई दिल्ली. राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक अजीब घटना देखने को मिली है. घटना के बारे में जानकारी होने पर आपको आश्चर्य होगा कि कलियुग में यह सम्भव है. क्या जो बताया जा रहा है, वह हक़ीक़त है. माँ नागणेची के मंदिर में आरती या यज्ञ के समय ढोल-नगाड़े बजते ही मूल बाड़मेर जिले के खारा महेंचा गांव के रहने वाले भोजराज सिंह जोकि वर्तमान में गुजरात के कच्छ भुज में रहते हैं. उनकी पत्नी के हाथ में अपने आप ही कंकू बरसने लगता है.
इस खबर में ये है खास-
- थाली में रख रहे सिंदूर
- मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान चमत्कार
थाली में रख रहे सिंदूर
सिंदूर लेने के लिए थाली रखनी पड़ रही है, एकदम साफ़ सुथरे हाथ और देखते ही देखते हाथ की सूक्ष्म रेखाओं में से लाल रंग होकर कंकू बरसने लगता है. बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पहले इनका स्वास्थ्य ज़्यादा ख़राब था फिर कई मंदिरों में भी गए. उस दौरान माताजी की कृपा हुई. वह बीमारी भी चली गई और वह ठीक हो गईं. लोग कह रहे हैं यह अद्भुत चमत्कार है.
मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान चमत्कार
बता दें कि यह चमत्कार बाड़मेर के खारा राठौड़ान में माँ नागणेची मंदिर में प्राण प्रतिस्ठान के समय कल का मामला है. जहाँ एक प्राण प्रतिष्ठान के दौरान मंदिर में ढोल नगाड़ों के साथ महिला के हाथ की लकीरों से सिंदूर बरसने लगा यह वीडियो सोसल मीडिया पर भोजराज सिंह की भतीजे स्वरूप सिंह खारा ने अपलोड किया है.
डिस्क्लेमर: इंडिया अहेड इन अंधविश्वासों की पुष्टि नहीं करता है.
