अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) के आधिकारिक निवास यानी व्हाइट हाउस (White House) से बाहर दर्दनाक हादसा हो गया. व्हाइट हाउस के बाहर आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. व्हाइट हाउस के दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ये घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. आकाशीय बिजली से व्हाइट हाउस को कोई नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि वो व्हाइट हाउस के पास में स्थित एक पार्क में गिरी थी.
इस खबर में ये है खास
- मैरिज एनीवर्सरी मनाने आया था कपल
- घायल अवस्था में अस्पताल में तोड़ा दम
- राष्ट्रपति बाइडन ने दुख जताया
मैरिज एनीवर्सरी मनाने आया था कपल
डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया फायर एंड इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज डिपार्टमेंट के अनुसार गुरुवार को व्हाइट हाउस परिसर के बाहर स्थित लाफायेट पार्क में बिजली गिरने के बाद कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यह घटना उस समय घटी जब एक दंपती अपने परिवार के साथ व्हाइट हाउस के पास स्थित एक पार्क लाफायेट स्क्वायर में शादी की सालगिरह मनाने आया था.
घायल अवस्था में अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के बाद पार्क का एक हिस्सा गुरुवार को शाम को एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहा और आपातकालीन दल घटनास्थल पर मौजूद रहा. वहीं घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इनमें से 3 ने 2 दिन बाद दम तोड़ दिया. बता दें कि इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इनमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे. मरने वालों में कितने पुरुष और महिलाएं शामिल हैं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.
चीन के 68 विमान ताइवान की हवाई सीमा में घुसे, क्या अब दिखेगा ड्रैगन का असली रूप!
राष्ट्रपति बाइडन ने दुख जताया
इस घटना में मरने वालों के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुख व्यक्त किया है. व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बाइडेन प्रशासन जान गंवाने वाले लोगों के लिए गहरी संवेदना प्रकट करता है. वहीं प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बयान में कहा कि हम उन लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो अभी भी अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं.
