नई दिल्ली: इजरायल की संसद एकबार फिर भंग की जा चुकी है और जल्द ही चुनाव कराए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इजरायल में अगले आम चुनाव अक्टूबर से पहले हो सकते हैं. इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स में जो सर्वे आ रहें उसके मुताबिक चुनाव बाद बेंजामिन नेतान्याहू (Benjamin Netanyahu) एक बार फिर इजरायल की सत्ता पर काबिज हो सकते हैं हालांकि इसके लिए उन्हें दूसरे दलों का सहारा लेना पड़ सकता है. सर्वे के मुताबिक बेंजामिन नेतान्याहू पीएम पद पर ना होने के बावजूद इजरायल के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.
खबर में खास
- सत्ता से मजबूती से लौटने का आखिरी मौका
- पीएम के रुप में सबसे लंबा कार्यकाल
- मजबूत सरकार बनाने का दावा
सत्ता से मजबूती से लौटने का आखिरी मौका
इजरायली राजनीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों के अनुसार सबसे ज्यादा दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे चुके बेंजामिन नेतान्याहू एकबार फिर सत्ता में वापसी कर सकते हैं और यह उनका आखिरी मौका होगा. नेतान्याहू की लिकुड पार्टी की सीटों में 30 प्रतिशत की बढ़त की संभावना है जो पूर्व प्रधानमंत्री के लिए राहत की बात है.
पीएम के रुप में सबसे लंबा कार्यकाल
72 वर्षीय बेंजामिन नेतान्याहू 15 वर्षों तक इजरायल के प्रधानमंत्री रहे हैं. वे सबसे पहले 1996 से 1999 और फिर 2009 से 2021 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. 2021 में हुए आम चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल वे विपक्ष के नेता हैं.
मजबूत सरकार बनाने का दावा
नफ्ताली बेनेट सरकार गिरने के बाद नेतान्याहू एकबार फिर से इजरायल की सत्ता पर लौटने के लिए कमर कस चुके हैं और जनता से मजबूत और स्थिर सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. साथ ही पूर्व पीएम ने देश की अर्थव्यवस्था में सुधार, देश को सुरक्षित करने और इस क्षेत्र में इजरायल के सहयोगियों के बढ़ते दायरे का विस्तार जारी रखने की बात भी कह रहे हैं. बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेंजामिन नेतान्याहू से अच्छे संबंध रहे हैं. और भारत के किसी भी मामले में नेतान्याहू ने भरपूर समर्थन दिया जिस वजह से खासकर इस्लामिक राष्ट्रों को असहज होना पड़ा है.
