नई दिल्लीः ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की सरकार पर संकट आ गया था. मंगलवार को देश के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में मंगलवार देर रात शिक्षा सचिव, नादिम जाहवी (Nadhim Zahawi) को नया वित्त मंत्री (Finance Minister) बनाया गया है. भारतीय मूल के ऋषि सुनक के इस्तीफे के बाद नादिम जाहवी के नाम पर चर्चा हुई जिसके बाद डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street) ने बताया कि एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने जाहावी के नाम पर सहमति दे दी है.
खबर में खास
- नादिम जाहवी नए वित्त मंत्री
- वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दिया
नादिम जाहवी नए वित्त मंत्री
जाहवी का जन्म इराक में हुआ था और अभी उनकी उम्र 55 साल है. वे ऐसे व्यक्ति थे जिन्हे इंग्लिश तक बोलनी नहीं आती थी. प्रसिद्ध पोलिंग कंपनी YouGov की स्थापना जाहवी ने की थी जिसके बाद वे 2010 में राजनीति में सक्रीय हो गए थे. Corona वैक्सीन रोलआउट की निगरानी को लेकर उनकी काफी प्रशंसा हुई थी. वहीं जाहवी के पद के लिए PM ने मिशेल डोनेलन को नामित किया.
वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दिया
आपको बता दें की PM बोरिस जॉनसन ने व बार्कले को स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है. बता दें कि ऋषि सुनक ने वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दिया तो ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने भी अपना त्यागपत्र PM को भेज दिया. ट्विटर पर त्यागपत्र साझा करते हुए सुनक ने कहा कि ‘‘जनता सरकार से यह सही अपेक्षा रखती है कि वह उचित तरीके से, सक्षम तरीके से और गंभीरता से चले.’
ये भी पढ़ें:- अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार, Nupur Sharma को लेकर दिया था भड़काऊ बयान
