नई दिल्लीः ब्रिटेन (Britain) मी राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि ब्रिटेन (Britain) के वित्त मंत्री (Finance Minister) ऋषि सुनक और हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जाविद ने अपने पड़ से इस्तीफ़ा (Resignation) दे दिया है. वित्त मंत्रीऋषि सुनक ने PM बोरिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए सक पत्र के ज़रिए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. इसपर सुनक नेट्विटर (Twitter) पर अपने त्याग पत्र की तस्वीर साझा की और PM पर सवालों मी बौछार कर दी.
खबर में खास
- ट्विटर पर साझा किया त्याग पत्र
- बोरिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
ट्विटर पर साझा किया त्याग पत्र
सुनक ने ट्विटर पर लिखा है कि “जनता उम्मीद करती है कि सरकार सही, गंभीर और सक्षम ढंग से संचालित होगी लेकिन कई बार ऐसानहीं होता है.” इस दौरान उन्होंने कहा कि भले ही उनकी बतौर मंत्री ये आख़िरी नौकरी हो लेकिन वो देश और जनता के लिए कार्य करतेरहेंगे. देश और जनता के लिए काम करने को उन्होंने अपने इस्तीफ़े का कारण बताया.
बोरिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
ऋषि सुनक के साथ साथ हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जाविद ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. बता दें कि सुनक की तरह उन्होंनेसरकार पर कोई सवाल खड़े किए हैं या बोरिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए लेकिन माना जा रहा है कि साजिद ने भी ऋषि सुनक कीतरह सरकार की कार्यशैली से परेशान हो कर अपना त्याग पत्र बोरिस को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें:- अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार, Nupur Sharma को लेकर दिया था भड़काऊ बयान
