नई दिल्लीः Corona ने दुनिया में कहर मचा रखा है. अब Corona से अछूता देश उत्तर कोरिया भी संक्रमण की चपेट में आ गया है. आपको बता दें कि एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक उत्तर कोरिया में Corona का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. Corona के कारण शुक्रवार को 6 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 1,87,000 लोगों में बुखार के लक्षण पाए गए. लक्षण वाले सभी लोगों को आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है.
खबर में खास
- पूरे देश में लॉकडाउन लगा
- बेहद दुखद आंकड़ा है
पूरे देश में लॉकडाउन लगा
बता दें कि North Korea में गुरुवार को Corona के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था. जिसके बाद Corona से बचने के लिए प्रशासन ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था. अधिकारियों के अनुसार ओमिक्रोन से संक्रमित जिस व्यक्ति के बारे में पता चला है वह काफी दिनों से बुखार से पीड़ित था. जब जांच हुई तो पाया गया कि वह Corona के नए वेरिएंट की चपेट में है.
बेहद दुखद आंकड़ा है
पूरी दुनिया को अपने संक्रमण का शिकार बनाने वाले इस वायरस के सबसे ज्यादा मामले अबतक अमेरिका में रिकॉर्ड किए गए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने एक बयान में कहा था कि अमेरिका में अबतक Corona से 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जो कि हमारे लिए एक बेहद दुखद आंकड़ा है. यह उन लोगों के दर्द को स्वीकार करने का पल है, जिन्होंने अपनों को खोया है.
