Donald Trump: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को घोषणा की कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर बहाल किया जाएगा, महीनों बाद उन्होंने कैपिटल हिंसा के बाद लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का वादा किया था. मस्क ने ट्वीट किया, “लोगों ने बात की है. ट्रंप को बहाल किया जाएगा.” उन्होंने लैटिन वाक्यांश वोक्स पोपुली, वोक्स देई का भी इस्तेमाल किया, जिसका शाब्दिक अर्थ है लोगों की आवाज़ ईश्वर की आवाज़ है.
ट्विटर पोल के जरिए हुई ट्रंप की वापसी
दरअसल, शनिवार को एलन मस्क ने एक ट्विटर पोल शुरू किया. उन्होंने पूछा, “पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को बहाल करें?” परिणामों में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर उनकी वापसी का विरोध करने वालों की तुलना में हां चुनने वालों के बीच अंतर देखा गया. करीब 51.8 फीसदी यूजर्स चाहते हैं कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की ट्विटर पर वापसी हो.
मस्क ने पिछले महीने कहा था कि ट्विटर “व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोण” के साथ एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल का गठन करेगा. उन्होंने कहा, “परिषद के बुलाने से पहले कोई बड़ा सामग्री निर्णय या खाता बहाली नहीं होगी.”
