नई दिल्ली. एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के साथ कई बड़े बदलाव किए. Twitter Blue के लिए 8 डॉलर प्रति महीने चार्ज करने के नियम से लेकर नई ट्विटर पॉलिसी लाने तक कई बड़े फैसले एलन मस्क ने किए हैं. शनिवार को एलन मस्क ने पहले निलंबित खातों को फिर से शुरू करने की जानकारी दी थी. इसके साथ डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को फिर से शुरू करने के लिए पोल शुरू किया था. फिलहाल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की Twitter पर वापसी हो गई.
इस खबर में ये है खास-
- Twitter पोल के बाद ट्रंप की वापसी
- तेजी के साथ बढ़ रहे ट्रंप के फालोवर्स
- इस वजह से ट्रंप का अकाउंट हुआ था सस्पेंड
- Twitter ने ट्रंप को दी थी चेतावनी
Twitter पोल के बाद ट्रंप की वापसी
करीब 22 महीने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का Twitter अकाउंट एक बार फिर से शुरू हो गया है. बता दें कि शनिवार को ही एलन मस्क ने उन खातों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया, जो पहले से प्रतिबंधित या निलंबित थे. इसके साथ मस्क ने ट्रंप के अकाउंट को शुरू करने को लेकर पोल चलाया था. जिसमें 15.8 मिलियन यूजर ने हिस्सा लिया था. 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने के लिए वोट दिया. इसके बाद ट्रंप का अकाउंट 22 महीने बाद फिर से बहाल कर दिया गया.
तेजी के साथ बढ़ रहे ट्रंप के फालोवर्स
डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर पर वापसी के साथ उनके फालोवर्स बड़ी तेजी के साथ बड़ रहे हैं. अकाउंट बहाल होने के 50 मिनट के भीतर 10 लाख से ज्यादा फालोवर्स हो गए. 10 बजकर 40 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप के फालोवर्स बढ़कर 1.2 मिलियन पहुंच गए. फालोवर्स इतनी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं कि मात्र 20 मिनट के भीतर ही डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर पर 1.3 मिलियन फालोवर्स पहुंच गए हैं.
इस वजह से ट्रंप का अकाउंट हुआ था सस्पेंड
डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरी ट्वीट 8 जनवरी 2021 को किया था. उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में कहा कि वह 20 जनवरी, 2021 को होने वाले प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन (बाइडेन के शपथ ग्रहण) में नहीं जाएंगे. दरअसल में डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की सबसे बड़ी वजह थी, कैपिटल हिल पर हिंसा. 2021 में कैपिटल हिल पर हुए हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को क्रांतिकारी करार दिया था.
Twitter ने ट्रंप को दी थी चेतावनी
ट्विटर ने उस दौरान कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रंप आगे भी ट्विटर की पॉलिसी को नजरअंदाज कर भड़काऊ ट्वीट करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे. इसके बाद भी ट्रंप नहीं माने और वह राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद एक के बाद एक कई भड़काऊ ट्वीट करते रहे. इसके बाद Twitter ने एक्शन लेते हुए उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.
