नई दिल्लीः संयुक्त राज्य अमेरिका (America) के शिकागो में इलिनोइस के हाईलैंड पार्क में 4 जुलाई की परेड के दौरान फायरिंग(Firing) की घटना में मौतों का आँकड़ा बढ़ता जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस फायरिंग में 9 लोगों की जान जाचुकी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में 57 लोग घायल हो गए हैं. एनबीसी न्यूज के जानकारी दी है कि साल2021 में 4 जुलाई सप्ताहांत में कम से कम 19 लोग मारे गए और 100 से अधिक लोगों को गोली मार दी गई.
खबर में खास
- 10 मिनट बाद हुई ओपन फायरिंग
- पुलिस ने मामले की लेकर किया ट्वीट
10 मिनट बाद हुई ओपन फायरिंग
यूएस मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार परेड शुरू होने के 10 मिनट बाद हाई परेड पर ओपन फायरिंग की गई. बताया जारहा है कि फायरिंग पास ही किसी एक बिल्डिंग से की गई है. सोमवार की सुबह 10 बजे समारोह शुरू हुआ था और स्पनी मंज़िल कीओर बढ़ रहा था.
पुलिस ने मामले की लेकर किया ट्वीट
स्थानीय पुलिस ने मामले को लेकर ट्वीट किया है और बताया है ‘कि हम स्वतंत्रता दिवस परेड रूट में हई फायरिंग में स्थानीय हाईलैंडपार्क पुलिस की सहायता कर रहे हैं. कृपया जिस जगह यह घटना हुई है वहां से दूर रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों को स्थिति संभालने दें.’
ये भी पढ़ें:- Delhi-NCR में आज मौसम रहेगा सुहाना, बारिश होने की संभावना, अगले 3 दिनों का ये है मौसम का हाल
