Amber Heard is prettiest women living on the earth: हाल में अपने पूर्व पति जॉनी डेप (Johnny Depp) के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में रही हॉलीवुड अभिनेत्री एम्बर हर्ड (Amber Heard) के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी आई है. एम्बर हर्ड के चेहरे को दुनिया का सबसे खुबसूरत चेहरा चुना गया है. फेस मैपिंग तकनिक के आधार पर एम्बर हर्ड को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चुना गया है. 2016 से फेस मैपिंग के जरिए दुनिया के सबसे खूबसूरत चेहरे का अध्ययन कर रहे ब्रिटिश कॉस्मेटिक सर्जन डॉ जूलियन डी सिल्वा के अनुसार एम्बर हर्ड का चेहरा 91.85% तक परफेक्ट है.
खबर में खास
- 12 बिंदुओं का अध्ययन
- डेप से मुकदमा हारी थी हर्ड
12 बिंदुओं का अध्ययन
डॉ जूलियन डी सिल्वा के अनुसार उन्होंने एम्बर हर्ड के चेहरे के 12 बिंदुओं का विश्लेषण किया. इस दौरान उन्होंने एम्बर की आंखों, होंठ और चेहरे के आकार को मापा. इसके लिए डी सिल्वा ने 1.618 के सौंदर्य के ग्रीक गोल्डन अनुपात का उपयोग किया, जिसे ‘फी’ के रूप में जाना जाता है. यह अनुपात निर्धारित करता है कि चेहरे की विशेषताओं का सही अनुपात क्या माना जाता है. डी सिल्वा के अनुसार के रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन की आइब्रोज सबसे सुंदर हैं, अभिनेता स्कारलेट जोहानसन की आँखे सबसे अच्छी हैं जबकि एमिली राताजकोव्स्की के लिप्स सबसे अच्छे हैं. रॉबर्ट पैटिनसन दुनिया के सबसे आकर्षक व्यक्ति हैं.
डेप से मुकदमा हारी थी हर्ड
हाल में एम्बर हर्ड अपनी सुंदरता से इतर पूर्व पति जॉनी डेप से अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में थी. हर्ड ने डेप पर शारीरिक और मानसिक रुप से शोषण करने का आरोप लगाया था हालांकि कोर्ट में हर्ड डेप पर लगाए अपने आरोपों को साबित नहीं कर पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. साथ ही हर्ड को डिफेमेशन अमाउंट के रुप में एक बड़ी राशि डेप को देने का आदेश भी कोर्ट से मिला है. हालांकि डेप ने राशि लेने से मनाकर हर्ड को बड़ी राहत पहुँचाई है.
