Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

विदेश

बैकफुट पर पाकिस्तानी मंत्री, इंडिया को परमाणु हमले की धमकी के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटीं

Pakistani minister Shazia Marri (Photo- ANI)

Pakistani minister Shazia Marri: इंडिया को परमाणु हमले की घमकी देने वाली पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री (Shazia Marri) ने 24 घंटे के अंदर अपना बयान बदल दिया है. बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो के बयान पर मचे सियासी हंगामें के बीच शाजिया मर्री ने कहा था कि, इंडिया को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान एक न्यूक्लियर स्टेट है और हम सिर्फ चुप रहने के लिए न्यूक्लियर स्टेट नहीं हैं बल्कि जरुरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करने पर भी नहीं चुकेंगे लेकिन अब शाजिया ने अपने बयान को बदल दिया है.

खबर में खास

  • शाजिया का ताजा बयान
  • क्या कहा था बिलावल ने?
  • जयशंकर ने लगाई थी क्लास

शाजिया का ताजा बयान

शाजिया मर्री ने भारत को पाकिस्तान के परमाणु राष्ट्र होने का धौंस दिखाने के 24 घंटे के अंदर ही अपना बयान बदल दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए अपने ताजा बयान में भुट्टो की टिप्पणी का समर्थन तो किया है और साथ ही ये भी लिखा है कि पाक एक जिम्मेदार न्यूक्लियर स्टेट है. इस बयान से साफ है कि मर्जी आवेश में आकर जो बयान दिया था अब उसे सुधारने की कोशिश कर रही हैं.

क्या कहा था बिलावल ने?

संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में बाग लेने न्यूयार्क पहुँचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी टिप्पणी की थी और उन्हें ‘गुजरात का कसाई’ कहा था. भुट्टो ने कहा था कि गुजरात का कसाई इंडिया का प्रधानमंत्री है. साथ ही भुट्टो ने ये भी कहा था कि नरेंद्र मोदी और एस जयशंकर इंडिया नहीं बल्कि आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

जयशंकर ने लगाई थी क्लास

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी. जयशंकर ने कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमल किया हो उसे उपदेश नहीं देना चाहिए. जयशंकर ने कहा था कि वर्तमान समय की प्रमुख चुनौतियों जैसे महामारी, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद आदी पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण पर चर्चा होनी चाहिए न की किसी ऐसे मुद्दे पर जिसकी कोई वैश्विक स्वीकार्यता न हो. जयशंकर ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए जयशंकर ने कहा था कि जो दुनिया के लिए अस्वीकार है, उसे सही ठहराने का सवाल ही नहीं उठना चाहिए.

Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement