नई दिल्लीः Tokyo में चल रही QUAD Summit के नेताओं की बैठक में यूक्रेन-रूस जंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. खास बात है कि बैठक की शुरुआत में PM Modi ने की, उन्होंने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के नए PM को एंथनी को बधाई देते हुए कहा कि शपथ लेने के 24 घंटे के बाद बैठक में शामिल होना यह मित्रता की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है. PM Modi ने कहा कि काफी कम समय में QUAD Summit ने विश्व पटल पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है.
खबर में खास
- आर्थिक सहयोग में आपसी समन्वय
- खाद्य संकट दुनियाभर में गहराया
आर्थिक सहयोग में आपसी समन्वय
PM Modi ने कहा कि क्वाड का स्वरूप काफी व्यापक और प्रभावी हो गया है. सदस्य देशों के बीच आपसी विश्वास और प्रतिबद्धता के चलते क्वाड लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है, जिससे हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में मुक्त आवाजाही में मदद मिल रही है, जो हम सभी का साझा उद्देश्य है. पीएम मोदी ने क्वाड बैठक में वैक्सीन और आर्थिक सहयोग में आपसी समन्वय बढ़ाने पर भी चर्चा की.
खाद्य संकट दुनियाभर में गहराया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्वाड समूह की बैठक की शुरुआत में संबोधित करते हुए यूक्रेन-रूस जंग की चर्चा की और मॉस्को पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की कार्रवाई से खाद्य संकट दुनियाभर में गहरा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जब तक यह युद्ध रहेगा तब तक ये संकट भी जारी रहेगा.
