नई दिल्लीः रूस के हमले से यूक्रेन (Russia-Ukraine War) में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. रूसी सेना द्वारा मिसाइलों से यूक्रेन की राजधानी कीव सहित अन्य शहरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. कीव सुबह-सुबह तेज धमाकों से दहल गई है. कोनोटोप को भी रूसी सैनिकों ने घेर लिया है. पहले दिन की जंग में 137 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 316 जख्मी हुए हैं.
