नई दिल्ली. रूस के हमले से पूरा यूक्रेन तबाह हो चुका है. युद्ध (Russia-Ukraine war) के बीच कई लाख लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. रूसी सेना का लगातार आज पांचवे दिन भी यूक्रेन पर आक्रमण जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की लगातार यूक्रेन के आम लोगों से रूस के खिलाफ जंग के लड़ने की अपील कर रहे हैं. कई यूक्रेनी आम नागरिकों ने भी रूस के खिलाफ हथियार उठा लिया है. कई अन्य देश भी यूक्रेन की मदद के लिए आर्थिक सहायता सहित हथियार मुहैया कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच जारी जंग के बीच यूरोपीय देश Latvia ने संसद में एक प्रस्ताव पारित किया है. जिससे वहां के आम लोग अगर रूस के खिलाफ लड़ना चाहते हैं तो यूक्रेन जा सकते हैं.
इस खबर में ये है खास-
- यूक्रेनी राष्ट्रपति ने संघर्ष विराम की रखी शर्त
- जर्मनी ने यूक्रेन को हथियार देने का किया ऐलान
- Latvia ने संसद पास किया विशेष प्रस्ताव
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने संघर्ष विराम की रखी शर्त
रूस और यूक्रेन की जंग का आज सोमवार को पांचवा दिन है. यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव शहर पर रूसी सेना के हमले लगातार जारी है. जंग के बीच रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल बेलारूस की सीमा पर बातचीत के लिए पहुँच चुके हैं. शांति वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संघर्ष विराम की शर्त रखी है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस की सेना से कहा कि वह अपनी जान बचाए और यूक्रेन छोड़कर चले जाए.
जर्मनी ने यूक्रेन को हथियार देने का किया ऐलान
यूक्रेन में इस संकट के समय दुनिया के कई देश उसकी मदद के लिए आगे आए हैं. जर्मनी ने दुनिया को हैरान करते हुए, यूक्रेन को टैंक रोधी हथियार और जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने का फैसला किया है. इसके साथ ही उसने युद्धग्रस्त क्षेत्र में हथियार का निर्यात नहीं करने की द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से चली आ रही अपनी विदेश नीति में ऐतिहासिक बदलाव का संकेत दिया है.
Latvia ने संसद पास किया विशेष प्रस्ताव
वहीं सोमवार को यूरोपीय देश Latvia ने भी आम लोगों को रूस के खिलाफ लड़ने के लिए संसद में एक प्रस्ताव पारित किया है. संसद में प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद Latvia के लोग अगर यूक्रेन में रूस के खिलाफ लड़ने के लिए जाना चाहते हैं, तो वह जा सकते हैं. रूस ने आज सुबह यूक्रेन के Zhytomyr एयरपोर्ट पर हमला किया था. इसमें Iskander मिसाइल का इस्तेमाल हुआ था. यह एयर स्ट्राइक बेलारूस की तरफ से छोड़ी गई थी.
