Russia-Ukraine War: रुस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लगभग 10 महीने हो चुके हैं लेकिन अभी भी इस युद्ध के समाप्त होने के कई आसार नहीं दिख रहे हैं. इसके उलट अब रुस-यूक्रेन जंग और भी भयावह दौर में जाता हुआ दिख रहा है. इसी बीच रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)के एक करीबी ने दावा किया है कि रुस यूक्रेन जंग में या तो रुस की विजय होगी या फिर दुनिया तबाही के लिए तैयार रहे. दुनिया को तबाह करने जैसा बयान देने वाले हैं राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के प्रमुख सहयोगी अलेक्जेंडर डुगिन (Alexander Dugin).
खबर में खास
- अलेक्जेंडर डुगिन का बयान
- पुतिन के मस्तिष्क माने जाते हैं अलेक्जेंडर
- दुनिया में शांति की स्थापना का उद्देश्य
अलेक्जेंडर डुगिन का बयान
एक टीवी चैनल से बात करते हुए रुस के अलेक्जेंडर डुगिन ने कहा कि, “रुस और यूक्रेन युद्ध की दो संभावनाएं हैं. पहली, युद्ध तब समाप्त होगा, जब हम जीतेंगे. हालांकि यह बहुत आसान नहीं है. और दूसरी संभावना यह है कि यह लड़ाई दुनिया के अंत के साथ समाप्त होगी. या तो हम जीतेंगे, या दुनिया तबाह हो जाएगी.” उन्होंने कहा- मुझे पूरा यकीन है कि रूस दुश्मन से हार नहीं मानेगा. हम जीत के अलावा युद्ध के अंत में किसी अन्य समाधान को बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके लिए हमारे सभी लोग, हमारा देश, हमारे राष्ट्रपति पूरी तरह से सहमत हैं.
पुतिन के मस्तिष्क माने जाते हैं अलेक्जेंडर
अलेक्जेंडर डुगिन को पुतिन का मस्तिष्क माना जाता है और पुतिन के तमाम निर्णयों में डुगिन की अहम भूमिका होती है. रुस यूक्रेन जंग में भी पुतिन डुगिन की सलाह पर काम कर रहे हैं. बता दें कि अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी की मौत यूक्रेनी सेना के द्वारा हो गई थी उसी की याद में हुए कार्यक्रम के बाद डुगिन अपनी बात रख रहे थे. डुगिन ने कहा कि अगर यूक्रेनी आतंकी उनकी बेटी जगह उन्हें मारते तो वे दो बा मरना पसंद करते लेकिन उन्होंने उसकीस जिंदगी ले ली, अगर वो होती तो 30 साल की हो गई होती.
दुनिया में शांति की स्थापना का उद्देश्य
अलेक्जेंडर डुगिन ने कहा कि लंबे समय से जारी ये जंग रुस और यूक्रेन की जंग नहीं है और न हीं रुस और पश्चिमी शक्तियों के बीच की जंग है. ये लड़ाई उन दुष्ट शक्तियों को समाप्त करने के लिए है जो गलत तरीके से अपना प्रभाव दुनिया पर फैलाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि, रुस दुनियाभर में शांति और न्याय की स्थापना के लिए लड़ रहा है.
