नई दिल्ली. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने परमाणु हथियारों से लैस फोर्स को अलर्ट रहने को कहा है. अब उम्मीद की जा रही है कि रूस कभी भी बड़ा कदम उठा सकता है. इधर यूक्रेन, रूस के साथ बेलारूस-यूक्रेनी सीमा पर शांति वार्ता के लिए तैयार हो गया है. रूस ने यूक्रेन के सामने बेलारूस में शांति वार्ता का प्रस्ताव का रखा था. रूस और यूक्रेन के बीच लगातार संघर्ष जारी है. रूस की सेना यूक्रेन के कई शहरों में कब्जा कर लिया है.
इस खबर में ये है खास-
- बेलारूस में शांति प्रस्ताव यूक्रेन ने ठुकराया
- खारकीव में घुसी रूसी सेना
- यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए कई देश
बेलारूस में शांति प्रस्ताव यूक्रेन ने ठुकराया
पहले बेलारूस में रूस के साथ यूक्रेन ने शांति वार्ता प्रस्ताव ठुकरा दिया था, इसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष शांत होने की उम्मीद और कम हो गई थी. यूक्रेन ने बेलारूस में शांति वार्ता का प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बेलारूस में नहीं. राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि बातचीत वार्सा, ब्रातिस्लावा, इस्तांबुल, बुडापेस्ट या बाकू में हो सकती है.
खारकीव में घुसी रूसी सेना
रूस की सेना यूक्रेन के दूसरे बड़े शहरों में लगातार घुसती जा रही है. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के खारकीव में भी घुस गए हैं. कीव में रूसी हमले को नाकाम करने के यूक्रेनी सरकार के दावे के बाद रूस ने सेना को राजधानी पर चौतरफा हमला करने का कथित आदेश दिया है.
यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए कई देश
भले ही रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग ऐलान कर दिया है. लेकिन अब रूस भी चारों तरफ से घिरता दिखाई दे रहा है. कई देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस सहित कई देशों में आर्थिक सहायता व हथियार देने की घोषणा कर दी है. ऐसे में रूस के लिए आने वाले समय में परिस्थितियां आसान नहीं है.
