नई दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शनिवार को शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान को राष्ट्रपति नियुक्त किया गया. यूएई में शासकों ने घोषणा की कि उन्होंने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान को राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया है. सरकारी समाचार एजेंसी ‘डब्ल्यूएएम’ ने कहा कि देश के सात शेखों की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया.
इस खबर में ये है खास-
- शुक्रवार को शेख खलीफा का हुआ था निधन
- भारत में एक दिन राजकीय शोक
- UAE में 40 दिन की राष्ट्रीय शोक की घोषणा
शुक्रवार को शेख खलीफा का हुआ था निधन
शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का शुक्रवार को निधन हो गया था. वह 73 साल के थे. शेख खलीफा ने अपने पिता मरहूम शेख जायद बिन सुल्तान अल नाह्यान की जगह ली थी, जिन्होंने 1971 में अमीरात के अस्तित्व में आने के बाद दो नवंबर 2004 को अपने निधन तक यूएई के पहले राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दी थीं.
भारत में एक दिन राजकीय शोक
राषट्रपति के निधने के बाद UAE में राष्ट्रपति का पद खाली था. भारत सरकार द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल-नाहयान के सम्मान में एक दिन के राजकीय शोक के रूप में आधा झुका हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.
UAE में 40 दिन की राष्ट्रीय शोक की घोषणा
खलीज टाइम्स के मुताबिक, राष्ट्रपति से जुड़े मामलों के मंत्रालय ने शेख खलीफा के निधन पर 40 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी मंत्रालय, विभाग, संघीय और स्थानीय संस्थान शुक्रवार से काम करना बंद कर देंगे.
