नई दिल्ली. रूस औऱ यूक्रेन के बीच युद्ध का आज छटवां दिन है. रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर गोले और बम बरसा रही है. खारकीव में बमबारी के दौरान के एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपियन संसद (European Parliament) को संबोधित किया. जेलेंस्की के संबोधन के बाद संसद के सभी सदस्यों ने खड़े होकर यूक्रेन के समर्थन में तालियां बजाई और राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) का हौसला बढ़ाया. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने आम लोगों पर मिसाइल बरसाईं, क्रूज मिसाइलें दांगी. ये कोई माफ नहीं करेगा. न ही कोई भूलेगा.
इस खबर में ये है खास-
- राजधानी कीव को रूसी सेना ने घेरा
- राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपियन संसद को किया संबोधित
- रूस के हमले को न काई भूलेगा, न काई माफ करेगा- जेलेंस्की
- यूरोपियन संसद के सदस्यों खड़े होकर बजाई तालियां
राजधानी कीव को रूसी सेना ने घेरा
यूक्रेन पर रूस ने हमले और तेज कर दिए गए हैं. यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर कब्जा करने के लिए रूस की सेना लगातार आगे बढ़ रही है. राजधानी कीव को रूसे के बख्तरबंद टैंक ने चारों तरफ से घेर लिया है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच अब रूस का सहयोगी देश बेलारूस भी जंग में उतर आया है. खबर है कि बेलारूस की सेना यूक्रेन के चर्नीहीव में घुस गई है.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपियन संसद को किया संबोधित
यूक्रेन में भारी संकट मध्य आज यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूरोपियन संसद (European Parliament को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारे लोग हमले की कीमत चुका रहे हैं. हम अपनी जमीन और अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं, इस तथ्य के बावजूद कि हमारे सभी शहर अब बंद हैं, कोई हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं, हम यूक्रेनियन हैं.
रूस के हमले को न काई भूलेगा, न काई माफ करेगा- जेलेंस्की
संसद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने आम लोगों पर मिसाइल बरसाईं, क्रूज मिसाइलें दांगी. ये कोई माफ नहीं करेगा. न ही कोई भूलेगा. जेलेंस्की ने कहा, खारकीव में रूस की बमबारी युद्ध अपराध है. रूस ने यहां क्रूज मिसाइलें दागी. मिसाइल हमले में 16 लोगों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि आपने साबित कर दिया है कि आप यूक्रेन के साथ हैं.
यूरोपियन संसद के सदस्यों खड़े होकर बजाई तालियां
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के संबोधन के बाद यूरोपियन संसद (European Parliament) के सदस्यों ने खड़े होकर तालिया बजाई. और राष्ट्रपति जेलेंस्की का हौसला बढ़ाया. बता दें कि रूस के खिलाफ लड़ाई में यूरोपियन ने यूक्रेन को फाइटर विमान देने की घोषणा की है.
