नई दिल्लीः Russia-Ukraine के बीच जंग पिछले 40 दिनों से चल रही है. कोई भी देश झुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि Ukraine के हालात दिन पर दिन ख़राब होते जा रहे हैं. रूस को मतोड़ जवाब तो यूक्रेन दे रहा है लेकिन अंदरखाने Ukraine की स्थिति बेहद कमजोर है. ईसिस बीच यूक्रेन के जेलेंस्की ने दुनिया से मदद मांगी है. बता दें कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 मदद की अपील की और दुनिया से समर्थन मांगा.
खबर में खास
- मदद की अपील की और समर्थन मांगा
- वीडियो संदेश अवॉर्ड समारोह में दिखाया
- सोशल मीडिया कैंपेन की भी शुरुआत की
मदद की अपील की और समर्थन मांगा
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 का सीधा प्रसारण भारत में किया जा रहा है. यह अवॉर्ड्स लास वेगास, यूनाइटेड स्टेट्स में संपन्न हो रहे हैं. गौरतलब है कि अवॉर्ड समारोह में केवल एआर रहमान ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है जिनकी एक सेल्फी भी सामने आई है. कार्यक्रम की खास बात ये रही कि युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो के जरिए मदद की अपील की और दुनिया से समर्थन मांगा.
वीडियो संदेश अवॉर्ड समारोह में दिखाया
राष्ट्रपति जेलेंस्की का वीडियो संदेश अवॉर्ड समारोह में दिखाया गया. उन्होंने अपनी अपील में कहा, ‘यूक्रेन की मदद कीजिए, आप जैसे भी कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा, म्यूजिक के अपोजिट क्या है? बर्बाद हुए शहरों का शोर और मरे हुए लोग. इस सन्नाटे को संगीत से भर दीजिए. आज ही भर दीजिए. जिस तरह से भी हो सकता है, हमें सपोर्ट कीजिए.’
सोशल मीडिया कैंपेन की भी शुरुआत की
अवॉर्ड के कार्यक्रम में एक सोशल मीडिया कैंपेन की भी शुरुआत की गई जिसका नाम ‘स्टेंड अप फॉर यूक्रेन’ है. इस कैंपेन के जरिए यूक्रेन के लिए फाइनेंशियल और अन्य तरह की मदद जुटाई जाएगी. बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. तब से अब तक यूक्रेन में लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं.
