नई दिल्लीः PM Modi की चर्चा इन दिनों दुनिया में हो रही है जिस कारण भारत का वजूद विश्व स्तर पर बढ़ता जा रहा है. PM Modi इन दिनों जापान के दौरे पर हैं. टोक्यो पहुंचते ही PM Modi का भव्य और शानदार स्वागत हुआ, लेकिन इस स्वागत में एक खास वेलकम जापानी बच्चे ने किया PM Modi का किया जिससे PM Modi काफी प्रभावित हुए हैं.
खबर में खास
- भारतीय भाषा में वेलकम लिखा
- इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया
भारतीय भाषा में वेलकम लिखा
आपको बता दें कि जब PM Modi क्वैड बैठक में शामिल होने टोक्यो पहुंचे तो वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों के साथ साथ जापान के राजनेताओं ने भी किया. टोक्यो स्थित एक होटल में लोग भारतीय झंडा लेकर पहुंचे थे तो कुछ लोगों ने अलग अलग भारतीय भाषा में वेलकम लिखा था.
इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया
इस दौरान हिन्दी बोल रहे एक जापानी बच्चे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसने पीएम मोदी को हिंदी में कहा, ‘जापान में आपका बहुत स्वागत है.’ इससे प्रभावित होकर PM Modi ने उससे पूछा, ‘आपने हिंदी कहां से सीखी? आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं?’ उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. जिसके एक अंश को खुद PM Modi ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
