नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 15 दिन से युद्ध जारी है. दोनों के बीच युद्ध रुकने का काम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के युद्ध के बीच दुनिया के सबसे बेस्ट स्नाइपर्स वली (Wali) यूक्रेन में पहुंच गए हैं. इन स्नाइपर्स की क्षमता औसतन 40 दुश्मनों को निशाना बना सकते हैं. दुनिया की सबसे बेस्ट स्नाइपर्स में शामिल वली एक फ्रेंच-कैनेडियन कंप्यूटर साइंटिस्ट हैं. अफगानिस्तान में युद्ध के दौरान चलने वाले आपरेशन में ये शामिल हो चुके हैं.
इस खबर में ये है खास-
- यूक्रेन की मदद करेगा वली
- वली के नाम दर्ज हैं ये रिकार्ड
- कई देशों ने मदद का किया ऐलान
यूक्रेन की मदद करेगा वली
यूक्रेन पर रूसी हमले के खिलाफ वली (Wali) यूक्रेन की मदद करना चाहता है. इसलिए दुनिया के सबसे बड़े स्नाइपर्स में शामिल वली यूक्रेन पहुंच गया है. वली ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें यूक्रेन आकर अच्छा लग रहा है. यूक्रेन के लोगों की वह मदद करना चाहते हैं.
वली के नाम दर्ज हैं ये रिकार्ड
बता दें कि वली कनाडा की जॉइंट टास्क फोर्स (JTF-2) यूनिट के सैनिक हैं. खास बात है कि इन स्नाइपर्स के नाम सबसे लंबी दूरी 3,540 मीटर की दूरी के टारगेट को निशाना बनाने का रिकार्ड दर्ज है. जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ अन्य देशों से मदद की अपील किया था.
कई देशों ने मदद का किया ऐलान
रूस के खिलाफ लड़ने के लिए कई देशों ने हथियार सहित मेडिकल सुविधा मुहैया कराई. यहीं नहीं अमेरिका, आस्ट्रेलिया जैसे देशों ने यूक्रेन को आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
